पत्रकार सम्मान योजना में राशि बढ़ाने का स्वागत, अवैतनिक पत्रकारों को शामिल करने की उठी मांग
सारण (बिहार): अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने बिहार सरकार द्वारा पत्रकार सम्मान योजना की राशि छह हजार से बढ़ाकर 15 हजार किये जाने का स्वागत किया है। साथ ही प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक तथा पंजीकृत वेब पोर्टल से जुड़े प्रदेश के हजारों अवैतनिक पत्रकारों को भी पत्रकार सम्मान योजना में शामिल करने हेतु उक्त योजना को और अधिक लचीला और पारदर्शी बनाने की मांग की है।
इस बीच समिति के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह ने मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर आंचलिक तथा अवैतनिक पत्रकारों को भी पत्रकार सम्मान योजना में शामिल करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए उन्होंने एक मांग पत्र साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि संस्थान व मीडिया हाउस द्वारा जोखिम भरे संवाद संकलन के कार्यों में साजिशन अवैतनिक पत्रकारों को आगे कर दिया जाता है, जिससे उन्हें आएदिन प्रताड़ित व अपमानित होना पड़ता है।
उन्होंने प्रदेश में पत्रकारिता का मापदण्ड निर्धारित करके संस्थानों से समान मानदेय निर्धारित कराने में सरकार से सहयोग करने का आग्रह किया है। श्री सिंह ने वर्तमान पत्रकारों के समर्पण के बावजूद हालात से उतपन्न चुनौतियों एवम उनकी पारिवारिक दायित्वों का आकलन कर अधिकाधिक पत्रकारों को पत्रकार सम्मान योजना में शामिल करने की पुरजोर मांग की है। उधर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाडिया के आह्वान पर अलग अलग प्रदेशों में फैले तथा संगठन से जुड़े दर्जनों पत्रकारों ने इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री से पत्रकार सम्मान योजना को और अधिक सरल व लचीला बनाने की मांग का समर्थन किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार के पत्रकारों से अपील की है कि बिहार के पत्रकार इस मुद्दे को लेकर अगले सप्ताह अपने अपने जिलों के डीएम को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपें तथा पत्रकार हित से जुड़े इस मुद्दे को और अधिक धारदार बनाकर संगठन द्वारा एकसूत्री पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को मजबूती प्रदान करें।