डुमाईगढ़ के युवक का अपहरण, पुलिस ने यूपी से किया सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: शुक्रवार की संध्या में डुमाईगढ़ के रहने वाले सुजीत कुमार का अपहरण कर लिया गया। वह ताजपुर से ई-रिक्शा से अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक बोलेरो सवार 4-5 लोगों ने उसे जबरन ई-रिक्शा से उतार लिया और जान मारने की नीयत से अपहरण कर लिया।
सूचना मिलते ही अपहृत युवक के भाई ने तत्काल थाने में घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की और घटना में प्रयुक्त बोलेरो को बरामद कर लिया। साथ ही अपहृत युवक को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से सकुशल बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने इस मामले में दो नामजद अभियुक्तों—मुखिया यादव, पिता गौतम यादव, और झूमन यादव, पिता काशीनाथ यादव, दोनों ग्राम गोपालपुर, थाना रेवती, जिला बलिया—को गिरफ्तार कर लिया है। शेष पांच अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इनमें चार कुख्यात शराब कारोबारी हैं जिन पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, जबकि पांचवां अभियुक्त एक नाव चालक है, जिसके माध्यम से अपहृत युवक को नाव से नदी पार बलिया ले जाया गया था।
बरामद युवक के बयान दर्ज करने और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया न्यायालय में की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।