मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर पास छात्राओं को ₹25,000 प्रोत्साहन राशि, 15 अगस्त से खुलेगा ऑनलाइन पोर्टल
पटना (बिहार): बिहार शिक्षा विभाग ने सूचित किया है कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना के तहत वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से उत्तीर्ण सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को एकमुश्त ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि सीधे पात्र लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
इसके लिए एनआईसी द्वारा एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल www.medhasoft.bihar.gov.in तैयार किया गया है, जिसमें जिलावार और संस्थानवार छात्राओं का विवरण अपलोड कर दिया गया है। सभी पात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि वे पोर्टल पर लॉगिन कर सूचनाओं की सत्यता जांच लें और रिक्त कॉलम में आवश्यक विवरण जैसे बैंक खाता संख्या, बैंक शाखा का नाम, आईएफएससी कोड, आधार संख्या तथा अविवाहित होने का प्रमाणपत्र अपलोड करें। पोर्टल 15 अगस्त 2025 से खुला रहेगा।
लॉगिन करने के लिए पंजीयन संख्या के साथ जन्मतिथि अथवा परीक्षा में प्राप्त कुल अंक की आवश्यकता होगी। बैंक खाता आधार से सीडेड होना चाहिए और छात्रा के नाम से ही राष्ट्रीयकृत, मान्यता प्राप्त निजी बैंक या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की बिहार स्थित शाखा में संचालित होना चाहिए।
सूचनाएं भरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोशिश की जाए कि कार्य निजी मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से ही पूरा किया जाए। तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8986294256, 9534547098 या ईमेल mkuyinter2022@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।