रक्षाबंधन पर पुलिस का तोहफा: साइबर सेल ने 22 लाख के 106 गुम मोबाइल लौटाए
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: रक्षाबंधन के अवसर पर नरसिंहपुर पुलिस ने लोगों को बड़ी सौगात दी। साइबर सेल की टीम ने 106 गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को लौटा दिए, जिनकी कुल कीमत लगभग 22 लाख रुपये आंकी गई है। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में एसपी मृगाखी डेका और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा। यह सफलता साइबर सेल टीम की मेहनत का परिणाम है, जिन्होंने खोए हुए मोबाइलों को ट्रैक कर बरामद किया।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की पहल से न केवल लोगों को राहत मिलती है, बल्कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास और संबंध भी मजबूत होते हैं। नरसिंहपुर पुलिस ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और जनता का भरोसा बना रहे।