संदिग्ध आचरण में दोषी पाए गए पुलिस अवर निरीक्षक का हो गया डिमोशन!
सारण (बिहार): विभागीय अनुशासन एवं पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से सारण पुलिस ने संदिग्ध आचरण में दोषी पाए गए एक पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अवर निरीक्षक छतीश प्रसाद सिंह के विरुद्ध मिली शिकायतों की विभागीय जांच में यह प्रमाणित हुआ कि उन्होंने एक मामले में लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अनैतिक कृत्य का प्रयास किया तथा मद्य निषेध कानून का उल्लंघन किया, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई।
दोषसिद्धि के आधार पर उन्हें 05 अगस्त 2025 से आगामी 12 माह के लिए पुलिस अवर निरीक्षक से सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पदच्युत किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि विभाग में अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार और आचरण हीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सारण पुलिस ने यह भी कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आगे भी अवैध कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, आमजन से अपील की गई कि ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को अवश्य दें।