आदेश उल्लंघन और लापरवाही पर रिविलगंज व दरियापुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
सारण (बिहार): विभागीय अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के तहत सारण पुलिस ने आदेश उल्लंघन और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में दो थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिविलगंज थाना के थानाध्यक्ष पु.अ.नि. सुभाष कुमार पासवान को राज्य सूचना आयोग के आदेशों की अवहेलना, बार-बार सुनवाई में अनुपस्थिति और स्पष्टीकरण न देने के कारण तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र, सारण में भेजा गया है। उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है और तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
वहीं, दरियापुर थाना के थानाध्यक्ष पु.नि. कामेश्वर प्रसाद को विगत चार माह में एक भी लंबित कांड की समीक्षा न करने, बिहार पुलिस मुख्यालय एवं जिला स्तर पर दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने और अपराध समीक्षा बैठकों में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र, सारण भेजा गया है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार या आचरण हीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आगे भी दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, आमजन से अपील की गई है कि ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को अवश्य दें।