तेजस्वी यादव पर फर्जी ईपिक कार्ड दिखाने का आरोप, 16 अगस्त तक जमा करने का नोटिस
पटना (बिहार): 181-दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं 128-राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजस्वी प्रसाद यादव को फर्जी ईपिक कार्ड प्रदर्शित करने के मामले में नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई 2 अगस्त 2025 को आयोजित उनकी प्रेस वार्ता के बाद हुई है।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के अनुसार, प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव ने अपना ईपिक नंबर RAB2916120 बताया था। जब उक्त नंबर की जांच भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई तो यह किसी भी मतदाता सूची में दर्ज नहीं पाया गया। जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन में क्रमांक 416 पर ईपिक नंबर RAB0456228 से दर्ज है। यही नंबर उनके वर्ष 2015 और 2020 के नामांकन पत्रों तथा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान भरे गए गणना प्रपत्र में भी अंकित है।
पदाधिकारी ने कहा कि कई वर्षों की मतदाता सूची के रिकॉर्ड मिलान के बाद भी RAB2916120 नंबर का ईपिक कार्ड भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नहीं पाया गया। इससे प्रतीत होता है कि प्रेस वार्ता में प्रदर्शित ईपिक कार्ड फर्जी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना और उसका उपयोग करना कानूनी अपराध है।
अधिकारियों ने तेजस्वी यादव से आग्रह किया है कि वह उक्त फर्जी प्रतीत होता ईपिक कार्ड 16 अगस्त 2025 को अपराह्न 5 बजे तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कराएं। अन्यथा, इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।