डीएम ने अभिलेखागार का किया निरीक्षण, दिखे असंतुष्ट! साफ-सफाई व डिजिटल कैटलॉगिंग के निर्देश!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी ने शुक्रवार को जिला अभिलेखागार का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी आवेदक को आवश्यक दस्तावेज एक दिन के भीतर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि जनता को अनावश्यक विलंब का सामना न करना पड़े।
उन्होंने सम्पूर्ण भवन और परिसर की साफ-सफाई कराने के साथ ही चहारदीवारी निर्माण के लिए अविलंब कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही अभिलेखागार में पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने के लिए बाहर से लाइट लगाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वहां संधारित सभी अभिलेखों की डिजिटल कैटलॉगिंग कराने पर विशेष जोर दिया, जिससे रिकॉर्ड सुरक्षित रहें और उन्हें आसानी से खोजा जा सके। इस निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्त्ता भी मौजूद रहे।