भारत का सबसे कुख्यात अवैध हथियार तस्कर 'सलीम पिस्टल' नेपाल से गिरफ्तार
नई दिल्ली: नेपाल पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता से एक संयुक्त अभियान चलाकर शेख सलीम उर्फ़ 'सलीम पिस्टल' को नेपाल में गिरफ्तार कर लिया है। वे भारत में हथियारों की तस्करी में सबसे ज्यादा वांछित अपराधी हैं ।
सलीम कई वर्षों से पाकिस्तान से अत्याधुनिक हथियारों जैसे Zigana पिस्टलों को भारतीय गैंगस्टरों तक सप्लाई कर रहा था। जांच में उनके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और डॉन दाऊद इब्राहीम की D-Company से संबंध पाये गए हैं, वहीं उनका नाम सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड जैसे हाई-प्रोफाइल मुकदमों में भी जुड़ा हुआ है ।
दिल्ली के सिलंपुर निवासी सलीम ने अपराध की शुरुआत गाड़ी चोरी से की थी और बाद में हथियार तस्करी का नेटवर्क विस्तारित कर लिया था। उन्हें पहले 2018 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में वह जेल से भाग गए थे। हाल ही में गोपनीय सूचना के आधार पर नेपाल में मौजूद होने की जानकारी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया ।
यह गिरफ्तारी अवैध हथियार तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि है।