समस्तीपुर में बैंक डकैती कांड का खुलासा, 265 ग्राम सोना और मोबाइल बरामद
समस्तीपुर (बिहार): नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 7 मई 2025 को हुई सनसनीखेज डकैती मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। विशेष टीम और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अपराधियों के पास से करीब 264.770 ग्राम सोना और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में अंजाम दी गई।
गौरतलब है कि इस घटना में छह से सात की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों व ग्राहकों को बंधक बना लिया था। इसके बाद बदमाशों ने 15 लाख 2 हजार 791 रुपये नकद और सोने के आभूषण लूट लिए थे। पुलिस द्वारा की गई अब तक की जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस कांड में शामिल कई अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामद सोना और मोबाइल को कोर्ट में प्रस्तुत कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं, इस बरामदगी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि बाकी बचे अपराधियों तक भी जल्द पहुंच बना ली जाएगी और पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।