सारण में बेटी की सत्तइसा में आए पिता की चाकू गोदकर हत्या, गांव में मातम
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक वारदात में पटना मेट्रो में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत 25 वर्षीय अमित दुबे की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक हाल ही में अपनी 8 माह की बेटी की सत्तइसा समारोह में शामिल होने घर आया था। परिजनों के अनुसार, घटना रात करीब 9 बजे की है, जब सभी सदस्य भोजन कर सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान गांव का ही एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक अमित को बाहर बुलाकर बातचीत करने लगा और विवाद बढ़ने पर चाकू से हमला कर फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल अमित को परिजन और ग्रामीण रेफरल अस्पताल तरैया ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर जांच शुरू की। शनिवार सुबह ग्रामीण एसपी संजय कुमार भी मृतक के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद मृतक की पत्नी अपने दूधमुंही बच्ची के साथ चीख-चीखकर रो रही थी, वहीं मां उर्मिला देवी, पिता मुन्ना दुबे समेत परिवार के अन्य सदस्य शोक में बदहवास हैं। पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
#crime