रक्षा बंधन पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, बहन के पत्र से हुए भावुक
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है, जो हमारे समाज में एकता और संस्कार की भावना को मजबूती देता है। प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर संदेश साझा करते हुए लिखा कि “रक्षा बंधन का यह पवित्र त्योहार हमारे पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों की अमूल्य धरोहर है, यह हमें एक-दूसरे की रक्षा और सम्मान का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।”
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी को इस अवसर पर देशभर की बहनों से ढेरों पत्र और शुभकामना संदेश प्राप्त हुए, जिनमें से कई ने उनके लंबे जीवन, अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र सेवा के लिए आशीर्वाद प्रेषित किए। एक बहन के पत्र ने प्रधानमंत्री को विशेष रूप से भावुक कर दिया, जिसमें उसने अपने गांव के बच्चों की पढ़ाई और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पीएम की योजनाओं की सराहना की थी।
पीएम मोदी ने सभी बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने सभी देशवासियों से आग्रह किया कि वे इस अवसर पर अपनी बहनों और माताओं के सम्मान और सुरक्षा का वचन लें, जिससे समाज में भाईचारे और विश्वास का माहौल और प्रगाढ़ हो।