पेड़ों को बांधी राखी, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश — मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अनोखा रक्षा बंधन
पटना (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार रक्षा बंधन के अवसर पर पारंपरिक भाई-बहन के बंधन से आगे बढ़कर प्रकृति को अपना ‘भाई’ मानते हुए पेड़ों को राखी बांधी। राजधानी वाटिका में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक पेड़ को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारी जीवन रेखा हैं, इन्हें सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। नीतीश कुमार ने वर्ष 2012 से शुरू की गई इस पहल को लगातार जारी रखते हुए संदेश दिया कि रक्षा बंधन केवल रिश्तों का नहीं, बल्कि प्रकृति की रक्षा का भी पर्व होना चाहिए।