स्कॉर्पियो की टक्कर से वृद्ध की मौत, बाइक दुर्घटनाओं में दो घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार को स्कॉर्पियो की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान गंगपुर सिसवन निवासी बैजनाथ यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बैजनाथ यादव नील में खेतों की ओर गए थे और घर लौटते समय सड़क पार कर रहे थे, तभी रघुनाथपुर की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना के बाद परिजन उन्हें सिसवन रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। हादसे में उनके साथ मौजूद बड़े भाई के पोते सुरेंद्र यादव के पुत्र विशाल कुमार को भी चोट लगी है। बैजनाथ यादव की कोई संतान नहीं थी और वे बड़े भाई के परिवार के साथ रहते थे। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शुभंकर कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन परिजन के नहीं आने के कारण पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका है।
इधर, थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए बाइक दुर्घटनाओं में सरौत गांव निवासी सावलिया भगत के पुत्र रत्नेश कुमार और राज किशोर प्रसाद के पुत्र विजय कुमार घायल हो गए। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।