बखरी में निःशुल्क मेडिकल कैंप, ग्रामीणों को मिली स्वास्थ्य सेवाएं
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बखरी में शनिवार को निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई और निःशुल्क दवाएं प्राप्त कीं। कैंप में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच की और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर उचित परामर्श दिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों ने ग्रामीणों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी। कैंप में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकीं।
बखरी पंचायत के मुखिया रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। इससे न केवल लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं, बल्कि उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा सकता है। उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।