माँझी: अनियंत्रित बोलेरो घर में घुसी, टक्कर से गाय की मौत, चालक फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप बुधवार की मध्य रात्रि एक अनियंत्रित बोलेरो विद्युत पोल को तोड़ते हुए एक घर में घुस गई। बोलेरो के टक्कर से मौके पर ही एक गाय की मौत हो गई। मौका पाकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए शिवपूजन सिंह ने बताया कि दरवाजे के बगल में सड़क से हटकर नाद के समीप गाय बांधी गई थी तभी पश्चिम दिशा से तेज गति से आ रही एक बोलेरो का नियंत्रण बिगड़ गया और गाय सहित बिजली का पोल तोड़ते हुए एक घर के दीवार को तोड़कर घर में घुस गई। बोलेरो की टक्कर से गाय उछलकर करीब 20 मीटर दूर जा गिरी जहां उसकी मौत हो गई। जबकि धारा प्रवाहित विद्युत पोल को भी तोड़कर बोलेरो घटनास्थल से करीब 20 फीट दूर घसीटते हुए ले गई और एक घर में टक्कर मार कर घर में घुस गई। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वहीं बिजली पोल में धारा प्रवाहित होने की सूचना मांझी ग्रिड को दी गई। सूचना पाकर विद्युत कर्मी द्वारा टूटे हुए पोल से लाइट को काटा गया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन के आलोक में चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।