रसूलपुर: अनियंत्रित बस की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, छपरा रेफर
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: रसूलपुर-चैनपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित बस की चपेट में आकर दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना बोहटा गांव के समीप घटी, जब दोनों युवक जैतपुर से चैनपुर की ओर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चैनपुर की ओर से आ रही कांवड़ियों की एक बस तेज रफ्तार में थी, जो अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना मिलते ही रसूलपुर थाना की डायल-112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी धुरंधर पांडेय के पुत्र संदीप कुमार पांडेय और रामबाबू राजभर के पुत्र अंशु राजभर के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बस चालक की तलाश की जा रही है।