सारण: वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस परेड और प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले के पुलिस केंद्र में शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी ने परेड की सलामी ली और परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के ड्रेस, अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं परेड कौशल की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के उपरांत एसपी ने सारण स्थित बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का भी दौरा किया, जहां वर्तमान में नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों का प्रशिक्षण चल रहा है। उन्होंने सिपाहियों के लिए संचालित मेस, बैरक तथा अन्य आवासीय सुविधाओं का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का प्रत्यक्ष आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों के रहन-सहन, भोजन एवं दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित सुविधाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बुनियादी सुविधाएं समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि सिपाही प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस न करें।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। वरीय पुलिस अधीक्षक के इस निरीक्षण को पुलिस बल की अनुशासनात्मक मजबूती और प्रशासनिक निगरानी के रूप में देखा जा रहा है।