प्रो. वी.के. सारस्वत बने पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति
संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी
बिलासपुर (छत्तीसगढ़): उच्च शिक्षा जगत में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव हुआ है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में प्रोफेसर रहे डॉ. वी.के. सारस्वत को पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, बिलासपुर का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री रमेन डेका द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 9(1) के अंतर्गत की गई है।
प्रो. सारस्वत को शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में तीन दशक से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है। उनके नाम पर 38 से अधिक शोध पत्र दर्ज हैं और वे कई राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक परियोजनाओं का नेतृत्व कर चुके हैं। इससे पहले वे IET आगरा के निदेशक के रूप में अपनी प्रशासनिक दक्षता और नेतृत्व क्षमता सिद्ध कर चुके हैं।
उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय में शोध, नवाचार और नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन की आशाएं प्रबल हो गई हैं। प्रदेश के हजारों विद्यार्थी जो दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उनके लिए यह नियुक्ति एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखी जा रही है।
इस अवसर पर सहकार भारती छत्तीसगढ़ के पैक्स प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवारी ने प्रो. सारस्वत को फोन पर शुभकामनाएं दीं और बिलासा माता की पावन धरती पर उनका आत्मीय स्वागत किया। श्री तिवारी ने कहा कि “एक अनुभवी शिक्षाविद के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा और छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।”
विश्वविद्यालय परिवार, शिक्षकगण, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं में नए कुलपति की नियुक्ति को लेकर उत्साह का वातावरण है। सभी को विश्वास है कि प्रो. सारस्वत की दूरदर्शिता और अनुभव से विश्वविद्यालय न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश के उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करेगा।