यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री ने पटना में बहुमंजिला पार्किंग भवन और भूमिगत पथ (सब-वे) का किया लोकार्पण!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुलभ बनाने के उद्देश्य से जीपीओ गोलंबर के पास नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन (मल्टी-मॉडल हब) और पटना जंक्शन तक जाने वाले भूमिगत पैदल पथ (सब-वे) का लोकार्पण किया। उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण किया और फीता काटकर इन दोनों सुविधाओं को आम जनता को समर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने रिमोट कंट्रोल से मल्टी-मॉडल हब से बसों और अन्य यात्री वाहनों के संचालन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने सब-वे का निरीक्षण किया और ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर जैसी आधुनिक यात्री सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से ली।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं की शुरुआत से पटना जंक्शन और इसके आसपास के क्षेत्रों में भीड़भाड़ कम होगी और यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन क्षेत्र में यातायात को सुव्यवस्थित करना है।
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 84.83 करोड़ रुपये की लागत से 440 मीटर लंबा यह भूमिगत पथ बनाया गया है, जो जीपीओ गोलंबर से शुरू होकर पटना जंक्शन तक जाता है। इसके साथ ही 66.81 करोड़ रुपये की लागत से बना बहुमंजिला पार्किंग भवन बस, टैक्सी, ऑटो और निजी वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा प्रदान करता है। यात्रियों के लिए ट्रैवेलेटर, दो लिफ्ट, दो एस्केलेटर और एयरकंडीशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा बुद्ध स्मृति पार्क के पास एक अतिरिक्त प्रवेश और निकास द्वार भी बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि भविष्य में इस भूमिगत पथ को पटना मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सकेगी।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री जीवेश कुमार, सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, विधान पार्षद श्री नीरज कुमार, महापौर श्रीमती सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री अनिमेश परासर सहित कई वरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
यह परियोजना पटना के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात मानी जा रही है, जिससे यातायात और पैदल यात्रियों की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा।