चुनाव अधिकारियों की क्षमता वृद्धि हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, 369 अधिकारी हुए शामिल!
नई दिल्ली: भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) श्री ग्यानेश कुमार ने बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग की चुनाव तैयारियों को और सशक्त करने के उद्देश्य से एक दो दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह प्रशिक्षण बिहार, हरियाणा, एनसीटी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (EROs), बूथ लेवल ऑफिसरों (BLOs), तथा BLO पर्यवेक्षकों के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM), नई दिल्ली में किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 369 जमीनी स्तर के चुनाव अधिकारी भाग ले रहे हैं, जो आगामी विधानसभा आम चुनावों की तैयारियों का हिस्सा है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ग्यानेश कुमार ने उद्घाटन भाषण में बताया कि BLOs, EROs तथा बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) पर मतदाता सूची को अद्यतन व सही रखने की जिम्मेदारी होती है और उन्हें जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, मतदाता पंजीकरण नियम 1960, तथा आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप कार्य करना होता है। इससे पूर्व इस माह बिहार के 10 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लगभग 280 BLA को भी IIIDEM में प्रशिक्षित किया गया था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाता पंजीकरण, फॉर्म प्रक्रिया, और चुनावी प्रक्रियाओं की व्यवहारिक समझ बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया। प्रतिभागियों को EVM और VVPAT के तकनीकी डेमोंस्ट्रेशन और प्रशिक्षण भी प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें अंतिम मतदाता सूची पर आपत्तियों और अपीलों से संबंधित कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराया गया।
पाठ्यक्रम में इंटरैक्टिव सत्र, भूमिका-नाटक, केस स्टडीज और फॉर्म 6, 6A, 7, और 8 भरने का अभ्यास शामिल है। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप (VHA) और BLO ऐप पर भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सत्रों का संचालन राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर (NLMTs) और आईटी व EVM डिवीजन के विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है, जो जमीनी स्तर पर होने वाली आम गलतियों और उनके समाधान पर ध्यान केंद्रित करेंगे।