18 चक्का ट्रक ने मारी चारपहिया वाहन को टक्कर, एक की मौत, तीन घायल!
/// जगत दर्शन न्यूज,
सारण (बिहार): डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगवानपुर में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। सूचना के अनुसार, एक 18 चक्का ट्रक ने एक चारपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को परिजनों द्वारा तत्काल पीएमसीएच, पटना इलाज हेतु ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डेरनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षा हेतु रखा है।