गेहूं के खेत में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी!
सारण (बिहार): परसा थाना क्षेत्र के ग्राम शोभे परसा स्थित प्रगति चिमनी के पास बुधवार को एक गेहूं के खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही परसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान शव की पहचान मनोज कुमार गिरी, पिता स्व. बिंदेश्वरी गिरी, निवासी खजौली, थाना डेरनी, जिला सारण के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
परसा थाना द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया में है।