मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने युवक से 3 लाख से अधिक की लूट की, जांच के लिए SIT गठित!
सारण (बिहार): एकमा थाना क्षेत्र के आमदाढ़ी रेल ओवर ब्रिज पर बुधवार को दिनदहाड़े तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित अरविंद कुमार सिंह, पिता विजय सिंह, निवासी बंशी छपरा, थाना एकमा, ने एकमा थाना में दी गई लिखित शिकायत में बताया कि अपराधियों ने उनके बैग में रखे लगभग ₹3,12,734 नगद, एक पोस्ट ऑफिस पासबुक और एक चेक लूट लिया।
इस आधार पर एकमा थाना कांड संख्या 163/25, दिनांक 30.04.25 को धारा 309(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने त्वरित जांच प्रारंभ कर दी है।
जांच के प्रारंभिक चरण में घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सभी पहलुओं की गहन जांच हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सारण ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया है।
सारण पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।