मजदूर दिवस पर अखबार विक्रेताओं को किया गया सम्मानित!
सारण (बिहार): मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार को जनसुराज के नेता उदयशंकर सिंह ने मांझी चट्टी पर एक दर्जन से अधिक अखबार विक्रेताओं (हॉकरों) को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि हॉकर ही किसी अखबार के असली ब्रांड एंबेसडर होते हैं। समाचार पत्रों की प्रसार संख्या बढ़ाने में इनकी भूमिका अहम होती है।
उन्होंने आगे कहा, "हॉकरों का सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। आज इनके साथ खड़ा होना मेरे लिए एक सुखद अनुभूति है। इससे हॉकरों का मनोबल बढ़ेगा और वे और भी समर्पण व सेवा-भाव से काम करेंगे।"
इस मौके पर वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह, राजेश कुमार प्रसाद, जुगुल कुमार, बिजय प्रसाद समेत दर्जनों हॉकर मौजूद रहे। कार्यक्रम का माहौल आत्मीय और उत्साहपूर्ण रहा।