"युवा नौकरी देने वाले बनें, न कि लेने वाले" – डॉ. जसप्रीत दहिया
नई दिल्ली: संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: वैश्य तकनीकी संस्थान में आईआईसी (इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल) के तत्वावधान में एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मस्त नाथ यूनिवर्सिटी की कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. जसप्रीत दहिया ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।
सेमिनार का उद्घाटन करते हुए टीपीओ राजन सरीन और संयोजक पवन गर्ग ने डॉ. दहिया का स्वागत और अभिनंदन किया। अपने व्याख्यान में डॉ. दहिया ने छात्रों को नौकरी लेने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्टार्टअप और इनोवेशन की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि युवा किस प्रकार अपने आइडियाज़ में निवेश कर देश की इकोनॉमी को सशक्त बना सकते हैं।
इस अवसर पर वैश्य शिक्षण संस्थान के उप प्रधान श्री दीपक जिंदल, महासचिव श्री राजेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष श्री चंद्र गर्ग, एवं सह सचिव श्री श्याम लाल गर्ग ने आयोजन की सराहना करते हुए प्राचार्य एवं आयोजकों को बधाई दी।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य संजीव गुप्ता, राजन सरीन और पवन गर्ग ने डॉ. दहिया को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और विद्यार्थियों को एंटरप्रेन्योरशिप की राह चुनने के लिए प्रोत्साहित किया।
सेमिनार में संस्थान के विभिन्न विभागों से बिंदु सिंह, कंचन बाला, नीति जैन, प्रदीप कुमार, अमित शर्मा, तनु श्री सहित अनेक शिक्षकगण और विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।