त्रिकोणीय प्रेम में युवती की हत्या, दो गिरफ्तार!
गोपालगंज (बिहार): जिले में प्रेम-प्रसंग के एक मामले ने खौफनाक मोड़ लेते हुए एक युवती की हत्या का रूप ले लिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना में शामिल मुख्य आरोपी ने युवती को पहले अपने प्रेम-जाल में फंसाया और जब उसे शक हुआ कि युवती किसी और युवक से भी प्रेम करती है, तो उसने उससे मिलने के बहाने बुलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया और शव को गांव के ही एक तालाब में फेंक दिया गया।
हत्या की वजह बना ‘लव ट्रायंगल’
पुलिस के अनुसार, मृतका का एक युवक से प्रेम संबंध था, लेकिन वह किसी अन्य युवक से भी संपर्क में थी। इससे नाराज़ होकर आरोपी ने युवती को 20 अप्रैल को मिलने के बहाने बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी का सहयोग उसके फुफेरे भाई ने किया। दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के बाद उसका मोबाइल भी तोड़कर तालाब में फेंक दिया। तलाशी के दौरान पुलिस को घटनास्थल से टूटा मोबाइल और एसिड की बोतल मिली है।
सदर एसडीपीओ अमर कुमार रंजन ने बताया कि इस प्रेम-त्रिकोण की शुरुआत डेढ़ साल पहले हुई थी। दोनों युवक युवती के घर टाइल्स वर्कर के रूप में काम करते थे और वहीं से प्रेम संबंध शुरू हुआ था।
25 अप्रैल को गांव में मिला युवती का शव
घटना का खुलासा तब हुआ जब 25 अप्रैल को एक गांव के तालाब में युवती का शव बरामद हुआ। पहचान छुपाने की कोशिश के चलते शव की हालत बुरी थी, लेकिन गहन जांच के बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त वस्तुओं को जब्त कर लिया है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।