भारत ने पाकिस्तान की उड़ानों पर लगाई रोक, आतंकवादी हमले के बाद बड़ा फैसला!
/// जगत दर्शन न्यूज
नई दिल्ली/इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव चरम पर है। भारत सरकार ने 30 अप्रैल 2025 को बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के लिए अपने हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) को 23 मई तक के लिए बंद कर दिया है। यह फैसला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद लिया गया, जिसमें 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
भारत ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठनों का हाथ होने का दावा किया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के दो नागरिकों को हमले में संलिप्त पाया है, जिन्हें आतंकवादी करार दिया गया है।
इस प्रतिबंध के तहत अब पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की भारत से गुजरने वाली उड़ानों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने होंगे, जिससे उड़ानों की लागत और समय दोनों बढ़ जाएगा। साथ ही पाकिस्तान के सैन्य विमानों के लिए भी भारतीय हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद रहेगा।
पाकिस्तान की सफाई और अपील
पाकिस्तान ने इस हमले में किसी भी भूमिका से इनकार करते हुए निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र से मध्यस्थता की अपील करते हुए भारत से संयम बरतने की गुजारिश की है।
बढ़ता तनाव: और क्या हुआ?
भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश जारी कर दिया है और सिंधु जल संधि को भी निलंबित करने की घोषणा की है। जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। दोनों देशों ने सीमा पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है, और गोलीबारी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और अन्य वैश्विक शक्तियों ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने और वार्ता के माध्यम से समाधान निकालने की अपील की है। हालांकि फिलहाल हालात बेहद नाजुक हैं और दक्षिण एशिया में अस्थिरता की आशंका जताई जा रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से तनाव की आग भड़क उठी है। हवाई प्रतिबंध, कूटनीतिक कदमों और सैन्य तैयारियों के बीच क्षेत्र में शांति बनाए रखने की दिशा में तत्काल संवाद और सहयोग की आवश्यकता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें अब इस संकट के समाधान की ओर टिकी हुई हैं।