संजीव शर्मा की वैवाहिक वर्षगांठ पर भावपूर्ण शुभकामनाएं! – पत्रकारिता और जीवन के संगम की एक सुंदर मिसाल!
सारण (बिहार): पत्रकारिता जगत में अपनी सादगी, संवेदनशीलता और निष्पक्ष लेखनी के लिए पहचान रखने वाले माँझी प्रखंड के वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा आज अपने वैवाहिक जीवन की 23वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस विशेष अवसर पर जगत दर्शन न्यूज़ परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ दी गईं हैं।
संजीव शर्मा न केवल एक कुशल पत्रकार हैं, बल्कि एक स्नेही पति, जिम्मेदार पिता और समाज के प्रति जागरूक नागरिक भी हैं। अपने पेशेवर जीवन में उन्होंने हमेशा तथ्यों को प्राथमिकता दी है और आम जन की आवाज़ को निर्भीकता से मंच प्रदान किया है। वहीं, निजी जीवन में वे अपने परिवार के साथ गहरे जुड़ाव और प्रेम के प्रतीक रहे हैं।
23 वर्षों पूर्व शुरू हुआ यह जीवनसाथी का सफर आज भी उतनी ही मिठास, समझदारी और सम्मान से भरा हुआ है। उनके दांपत्य जीवन की यही मधुरता उनकी मुस्कान में झलकती है और उनके व्यक्तित्व को और भी प्रभावशाली बनाती है।
जगत दर्शन न्यूज़ परिवार इस अवसर पर उनके प्रेमपूर्ण जीवन, पारिवारिक समरसता और निरंतर साथ की भावना को नमन करता है। हम कामना करते हैं कि संजीव जी और उनकी धर्मपत्नी का यह पावन रिश्ता सदा यूं ही स्नेह और सहयोग से परिपूर्ण बना रहे।
आपका जीवन हमेशा प्रेम, स्वास्थ्य, सम्मान और सफलता से ओतप्रोत रहे।
शुभकामनाओं सहित –
जगत दर्शन न्यूज़ परिवार