विश्व मलेरिया दिवस: आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर चलाया गया जागरूकता अभियान!
• मुखिया और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सीएचओ के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम
• विभिन्न जगहों पर जागरूकता रैली के माध्यम से मलेरिया से बचाव की दी गयी जानकारी
• पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म के सदस्यों ने दिखायी अपनी प्रतिबद्धता
सारण (बिहार): जिले में विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके साथ हीं ग्रामीण स्तर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया गया। सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के इर्नइ, कचनार और भादपा में विशेष रूप से रैली का आयोजन किया गया। इनई पंचायत में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुखिया रीणा देवी एवं जय प्रकाश सिंह की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विकास मित्र प्रभावती कुमारी का विशेष सहयोग रहा।
सीएचओ दीपक कुमार एवं वीबीडीएस घनश्याम यादव ने लोगों को फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से बचाव की जानकारी दी। मलेरिया डेंगू नियंत्रण के लिए जन सहयोग अपेक्षित है क्योंकि मलेरिया का लारवा हमारे घर और आसपास ही जमा पानी में पनपता है और डेंगू मच्छर का लार्वा हमारे आस-पास जमा साफ पानी में पनपता है। अतः 7 दिवस के भीतर पानी खाली करना आवश्यक है अन्यथा ऐसे जमा पानी में उत्पन्न हुए मच्छर ही हमारे परिवार के सदस्यों को मलेरिया/डेंगू से संक्रमित करते हैं और हमें अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है।मलेरिया डेंगू से बचाव आसान है फुल आस्तीन के कपड़े पहने, शाम के समय मच्छर रोधी क्रीम या रेपेलेंट और मच्छरदानी का उपयोग करें।
स्कूली बच्चों के बीच मलेरिया कक्षा का आयोजन:
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कचनार में एक मलेरिया कक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया नागेन्द्र कुमार राम ने की एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामबालक सिंह की उपस्थिति रही। इसके बाद विद्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसने पूरे गाँव की परिक्रमा कर लोगों को साफ-सफाई और जल जमाव से बचने का संदेश दिया। रैली में पीएसपी सदस्य, जीविका सीएम, आंगनबाड़ी सेविका (उषा देवी, संगीता कुमारी, पुनीता देवी), शिक्षक मुकेश राय, राजेन्द्र सिंह और स्थानीय ग्रामीण व मरीजों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीएचओ गीता त्रिपाठी के नेतृत्व में भादपा पंचायत में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पीएसपी सदस्य वेबी कुमारी एवं महिलाओं के सहयोग से रैली निकाली गई, जिसमें मलेरिया से बचाव के लिए जन-जागरूकता का संदेश दिया गया।
2030 तक मलेरिया को खत्म करने का है लक्ष्य:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य मलेरिया जैसे घातक और संक्रामक रोग के प्रति जागरूकता फैलाना, इसकी रोकथाम के उपायों को जन-जन तक पहुंचाना और इस रोग के खात्मे के लिए वैश्विक स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को मजबूती देना है। वर्ष 2030 तक मलेरिया को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है उस दिशा में कार्य किया जा रहा है।