मुस्लिम समाज ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन!
नरसिंहपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना को लेकर नरसिंहपुर जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने गहरा रोष प्रकट किया है। इस घटना को कायराना हरकत बताते हुए शुक्रवार को स्थानीय मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में समाज के लोगों ने मांग की कि देश में इस प्रकार की आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद किसी धर्म से जुड़ा नहीं है और ऐसी घटनाएं देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला हैं।
समाज के प्रतिनिधियों ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है और आतंक व जुल्म के खिलाफ खड़ा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नसीम खान (सेवा जामा मस्जिद कमेटी), मोहसिन खान, मोहसिन दीवान, अमन खान, साजिद अली, और अन्य समाजसेवी शामिल रहे।
इस अवसर पर उन्होंने सरकार से मांग की कि आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएँ, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।