लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए हथियार और स्कॉर्पियो!
सारण (बिहार): सारण जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को धर-दबोचा और उनके पास से अवैध हथियार, स्कॉर्पियो और मोबाइल बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 अप्रैल को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों के एकजुट होकर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की सूचना पुलिस को मिली थी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक स्कॉर्पियो और एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हैं:
1. रोहित कुमार, पिता – बृजवासी सिंह, निवासी – भेड़ी, थाना – भेड़ी, जिला – सारण
2. प्रविंद कुमार, पिता – बोचे राय, निवासी – रामनगर, थाना – मुँफस्सिल, जिला – सारण
3. मुकेश कुमार, पिता – राज कुमार सिंह, निवासी – तेरसिया दिघार, थाना – गंगाज ब्रिज, जिला – हाजीपुर
बरामद सामान में शामिल हैं:
4 मोबाइल
1 अवैध अग्नेयास्त्र
1 स्कॉर्पियो वाहन
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर गठित टीम में मुँफस्सिल थाना अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।