सिसवन में जनता दरबार का आयोजन, मेंहदार में बैसाखी मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): मेंहदार गांव स्थित ऐतिहासिक महेन्द्रनाथ मंदिर में शनिवार को आयोजित होने वाले बैसाखी मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सीवान सदर के एसडीओ सुनील कुमार ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं।
मेले के दौरान बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर परिसर और कमलदाह सरोवर समेत कई महत्वपूर्ण स्थलों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग कराई है ताकि जलाभिषेक व पूजा-अर्चना सुचारु रूप से संपन्न हो सके। शनिवार की अहले सुबह से ही शिवभक्त भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर पूजा-अर्चना करेंगे।
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को सिसवन प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने की। दरबार में लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपा और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। अंचलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर मौजूद अंचल कर्मियों ने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।