सुप्रसिद्ध व्यवसायी छठ्ठू प्रसाद का निधन, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार!
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के थाना बाजार निवासी एवं क्षेत्र के सुप्रसिद्ध व्यवसायी छठ्ठू प्रसाद का शुक्रवार को हृदयगति रुकने (हार्ट अटैक) से निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
शनिवार को माँझी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच दुखद संयोग यह भी रहा कि मृतक के ज्येष्ठ पुत्र धनजी प्रसाद का दिल्ली के एम्स अस्पताल में शुक्रवार को ही हृदय का ऑपरेशन हुआ है। परिवार एक ओर इलाज की चिंता में व्यस्त था, वहीं दूसरी ओर इस असमय दुखद घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
परिजन गहरे सदमे में हैं और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की है और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य रखने की प्रार्थना की है।