जयप्रभा सेतु पर हादसा: ट्रक की ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल, छपरा रेफर!
सारण (बिहार): शुक्रवार को माँझी के जयप्रभा सेतु पर एक तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोरिया छपरा निवासी कृष्णा साह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल कृष्णा साह को माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।