सिसवन में दो अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में कुल चार लोग घायल हो गए। पहली घटना में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार की मां और दो बेटियां घायल हो गईं। वहीं दूसरी घटना में एक युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया।
पहली घटना गंगापुर सिसवन गांव की है, जहां आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट में वीरेंद्र राजभर की पत्नी गीता देवी, पुत्री ज्योति कुमारी और नेहा कुमारी घायल हो गईं। सभी घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
वहीं दूसरी घटना आषाढ़ गांव की है। गांव निवासी मनोज शर्मा का पुत्र प्रिंस कुमार शर्मा चैनपुर बाजार जा रहा था, तभी रास्ते में बाइक से गिरकर घायल हो गया। उसे भी इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दोनों मामलों में पुलिस को सूचना दे दी गई है और जांच जारी है।