जिलाधिकारी की बैठक में चुनाव तैयारी और जन सुविधाओं पर सख्त निर्देश!
सारण (बिहार): सारण के जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समन्वय एवं कार्यसंस्कृति को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चुनाव पूर्व तैयारियों, जन सुविधाओं, कर्मचारियों की उपस्थिति, जल आपूर्ति तथा भूमि अधिग्रहण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मतदान केंद्रों की तैयारी पर विशेष ध्यान:
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO), अंचलाधिकारियों (CO) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करें ताकि समय रहते कमियों को दूर किया जा सके।
कर्मचारियों का डेटाबेस और उपस्थिति पर निगरानी:
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को सरकारी कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार करने को कहा गया, वहीं बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं आमजन की शिकायतों की जांच भी करें।
गर्मी में राहत के निर्देश:
भीषण गर्मी को देखते हुए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को खराब पड़े चापाकलों की शीघ्र मरम्मत का निर्देश दिया गया। साथ ही मरम्मती कार्य का प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने को कहा गया।
अच्छे कार्यों को जनता के समक्ष लाने पर ज़ोर:
जिलाधिकारी ने सभी विभागों से आग्रह किया कि वे अपने सराहनीय कार्यों को प्रस्तुत करें ताकि जनता को इनसे अवगत कराया जा सके और अन्य लोग प्रेरित हो सकें।
जल योजना, भूमि अधिग्रहण व स्मृति भवन पर चर्चा:
'हर घर नल का जल' योजना के अंतर्गत विद्युत बिलों के भुगतान हेतु 15वीं वित्त आयोग की निधि से खर्च किए जाने का निर्देश बीडीओ को दिया गया।
साथ ही, डीसीएलआर सोनपुर को मेला क्षेत्र की सरकारी भूमि का नक्शा तैयार कर भेजने को कहा गया। नगर निकाय एवं प्रखंड कार्यालयों के लिए प्रशासनिक भवन हेतु भूमि अधिग्रहण की समीक्षा की गई।
सोनपुर आयोजना क्षेत्र के अधिग्रहण प्रस्ताव भेजने एवं सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए गए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद:
बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, नगर आयुक्त समेत जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, बीडीओ, सीओ आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।