सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतर जिला ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 09 गिरफ्तार, 04 ट्रक समेत कई वाहन बरामद!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग के तहत अंतर जिला ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जलालपुर थाना क्षेत्र से चोरी गए ट्रकों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 04 ट्रक बरामद किए हैं और इस मामले में 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, और पूर्वी चंपारण जिलों में छापेमारी कर चोरी किए गए वाहनों को बरामद किया और अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जलालपुर थाना कांड संख्या 62/25 के तहत की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में अधिकांश मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं। इन लोगों ने चोरी के ट्रकों को फर्जी कागजात के सहारे दूसरे जिलों में खपाने की योजना बना रखी थी।
बरामद सामान में शामिल हैं: 04 ट्रक, 01 कार, 09 मोबाइल फोन01 मोटरसाइकिल
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
विनोद सहनी, कुन्दन कुमार, राहुल सिंह, राकेश कुमार, संजीव कुमार, सन्तोष कुमार, दीपक कुमार, राखी कुमार, नान्हो ठाकुर (सभी मुजफ्फरपुर व चंपारण क्षेत्र के निवासी)
अपराधिक इतिहास:
इनमें से कई अभियुक्त पूर्व में भी ट्रक चोरी, वाहन चोरी व अन्य संगठित अपराधों में संलिप्त पाए गए हैं। उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं।
छापेमारी में पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, पुलिस निरीक्षक, सदर, थानाध्यक्ष, जलालपुर, अन्य सहयोगी कर्मी, जिला आसूचना इकाई, सारण
सारण पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए बधाई दी है।