सेस्मिक सर्वे के दौरान ब्लास्ट से ग्रामीण घायल, पुलिस कर रही जांच!
सारण (बिहार): सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन अन्वेषण योजना के तहत चल रहे सेस्मिक सर्वे के दौरान हुए ब्लास्ट से एक ग्रामीण घायल हो गया। घटना रविवार को करीब 11:30 बजे की है, जब Alphageo (India) Pvt. Ltd., हैदराबाद द्वारा किए जा रहे 2D सिस्मिक सर्वे के तहत डिटोनेटर ब्लास्ट किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार एवं बिहार सरकार की अनुमति से गंगा एवं पंजाब बेसिन में प्राकृतिक संसाधनों की खोज के लिए यह सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। ज़मीन के 30 मीटर अंदर तक हल्के विस्फोटक पदार्थ भेजकर डाटा कलेक्ट किया जाता है ताकि खनिज पदार्थों की स्थिति का पता लगाया जा सके।
घटना में इसुआपुर थाना क्षेत्र के निवासी रमेश रामबली (पिता- गरीब राम) को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
सारण पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित संस्था या कर्मियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।