धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश: वायरल वीडियो के चार आरोपितों से पूछताछ, मोबाइल जब्त!
सारण (बिहार): सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित ग़फ़ूर बाबा मजार के पास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धर्म विशेष को गाली-गलौज और अपशब्दों से संबोधित करते हुए एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल किया गया। इस वायरल वीडियो में धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया है।
घटना के बाद सक्रिय हुई सारण पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जांच शुरू की और उसमें दिख रहे चार युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। जांच में जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया था, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपितों से पूछताछ जारी है और वीडियो की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है।