जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, 8 घायल!
सारण (बिहार): मशरक प्रखंड के धर्मसीता गंडामन गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें कुल आठ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मशरक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को पीएचसी मशरक में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस को एक पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर मशरक थाना कांड संख्या 144/25, दिनांक 06.04.25 के तहत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर कार्रवाई जारी है।
मशरक थाना की पुलिस टीम पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि विवाद की स्थिति में आपसी झगड़े में न उलझें और समाधान हेतु निकटवर्ती थाना से संपर्क करें।