"मलेरिया हमारे साथ समाप्त होता है: पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन" थीम के तहत आज मनाया जाएगा मलेरिया दिवस!
जिलेवासियों की मदद से लोगों में मलेरिया के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता पैदा करना इसका मुख्य उद्देश्य: सिविल सर्जन
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): "मलेरिया हमारे साथ समाप्त होता है: पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन" थीम के तहत विश्व मलेरिया दिवस मनाए जाने को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेवासियों की मदद से लोगों में मलेरिया के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता पैदा करना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। क्योंकि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है, जो मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। प्लाजमोडियम परजीवी से संक्रमित इस मच्छर के काटने से यह परजीवी मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर जाता है। हालांकि पूरे विश्व में मलेरिया को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। विभागीय अधिकारी के द्वारा एसीएमओ, सीडीओ, एनसीडीओ, डीआईओ, सदर अस्पताल के अधीक्षक, जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से डीपीएम, डीएम एंड ईओ और डीपीसी सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीडीसीओ) डॉ ओम प्रकाश लाल ने बताया कि जन समुदाय को मलेरिया से सुरक्षा एवं जागरूक करना है। क्योंकि मलेरिया से बचाव के लिए जन समुदाय को मछरदानी का प्रयोग, कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं अपने आस पास जमा गंदगी एवं जल जमाव को खत्म करने के लिए विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं ग्राम संगठन या समूह में बैठक का आयोजन कर मलेरिया बीमारी एवं इसके बचाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करना है। वहीं जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अपने- अपने स्कूलों के छात्र और छात्राओ को मलेरिया पर निबंध लेखन, चित्रांकन एवं प्रभात फेरी का आयोजन करवाना है। पंचायती राज्य विभाग के जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले के सभी पंचायतों में मुखिया और वार्ड सदस्यों द्वारा ग्राम सभा का आयोजन कर समुदाय को मलेरिया बीमारी एवं इससे बचाव पर चर्चा करना है। जबकि जिले के सभी स्वस्थ्य केंद्रों द्वारा सभी आशा कार्यकर्त्ताओ के क्षेत्र में आशा दीदी के सहयोग से रैली का आयोजन कराना है।
वेक्टर जनित नियंत्रण पदाधिकारी (वीडीसीओ) विकास कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया हैं। हालांकि इस वर्ष का मलेरिया दिवस का थीम "Malaria Ends with US: Reinvest, Reimagine, Reignate" मलेरिया हमारे साथ समाप्त होता है: पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन "
यानि मलेरिया का अंत है। जिसके तहत जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के अलावा जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर प्रखंड स्तर के संबंधित विभागों, समुदायों एवं वर्ग समूहों से समन्वय स्थापित कर विश्व मलेरिया दिवस से संबंधित विभिन्न प्रकार से प्रचार- प्रसार सहित कई अन्य प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है। क्योंकि सभी विभागों का समन्वय स्थापित कर मलेरिया दिवस पर प्रचार- प्रसार से संबंधित कार्यक्रम किया जाना है।