24 घंटे में सारण पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा, चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार!
अवैध हथियार व लूट की संपत्ति बरामद, मास्टरमाइंड दीपक पर पहले से हैं कई आपराधिक मामले दर्ज!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मशहरी थाना क्षेत्र में 23 अप्रैल को हुई लूट की घटना का मात्र 24 घंटे में उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में लूटकांड की साजिश रचने वाले चार शातिर अपराधियों को अवैध हथियारों एवं लूटी गई संपत्तियों के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मशहरी थाना क्षेत्र के पुराना बिमनी पुल के पास कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति से मोबाइल, घड़ी और मोटरसाइकिल लूट ली गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई, जिसमें चार अपराधी पकड़े गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
1. दीपक कुमार सिंह, निवासी - लहलादपुर
2. विकास कुमार, निवासी - बसंतपुरवा
3. अमन कुमार, निवासी - टेट्री
4. सुजीत कुमार, निवासी - गोनोली
इनके पास से लूट की दो मोटरसाइकिल, तीन देसी कट्टा, छह जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन, एक घड़ी और एक हेलमेट बरामद किया गया। साथ ही दो अन्य मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं, जिनका उपयोग अपराध में किया गया था।
मुख्य आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में पहले से मामले दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों का भी आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रविकांत कुमार, संजीत कुमार, संदीप कुमार, एएसआई अमरेन्द्र कुमार सहित आठ सदस्यीय टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।
एसपी कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जानकारी:
सारण पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है और आमजन की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर तत्पर है। अपराधियों की गिरफ्तारी का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।