माली टोला बना नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता!
हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में खेला गया फाइनल मुकाबला
सारण (बिहार): नरसिंह स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में माँझी नगर पंचायत स्थित हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन मांझी थाना के थानाध्यक्ष आईपीएस संकेत कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, जनसुराज के नेता उदय शंकर सिंह तथा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी विशाल कुमार राय उर्फ बिट्टू राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
फाइनल मुकाबला माली टोला और गुर्दाहा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए माली टोला की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 61 रन बनाए। जवाब में गुर्दाहा की टीम 41 रन ही बना सकी। इस तरह माली टोला ने 20 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
मैच के उपरांत विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि उदय शंकर सिंह तथा विशाल कुमार राय उर्फ बिट्टू राय द्वारा ट्रॉफी और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इन्हीं प्रतियोगिताओं से निकलकर खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।
आयोजन समिति की ओर से सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। मैच में 'मैन ऑफ द मैच' को स्टेन फैन तथा 'मैन ऑफ द सीरीज' को साइकिल प्रदान की गई।
मैच के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही। मौके पर नंदू यादव, अनिल राम, बैजनाथ शर्मा, जगरनाथ शर्मा, अमित कुमार, राहुल शर्मा, राजा ठाकुर, राजकुमार शर्मा, बबलू शर्मा, आनंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। मैच की कमेंट्री संजय कुमार और राजा बाबू शर्मा ने की।