हर्षोल्लास से मनाया गया वीर कुंवर सिंह विजय दिवस!
पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने किया उद्घाटन, वीरता की मिसालों से गूंजा मंच
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के दाऊदपुर पंचायत अंतर्गत दाऊदपुर बाजार स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर शनिवार को वीर कुंवर सिंह विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर ओम सिंह ने की, जबकि दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन बलिया के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने किया।
इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने वीर कुंवर सिंह की वीरता और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष में अद्वितीय भूमिका निभाई। बिहार सरकार के प्रतिनिधि मंटू सिंह ने वीर कुंवर सिंह के जीवन और संघर्षों पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं, पूर्व सांसद कविता सिंह के प्रतिनिधि अजय सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल 1858 को वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों को पराजित कर विजयी होकर अपने घर लौटे थे। इसी ऐतिहासिक दिन की स्मृति में यह विजय दिवस मनाया गया।
बाएं हाथ को तलवार से काट गंगा को किया समर्पित
अजय सिंह ने वीर कुंवर सिंह के अदम्य साहस का उल्लेख करते हुए बताया कि जब उनके बाएं हाथ में गोली लगी, तो उन्होंने अपने ही तलवार से उस हाथ को काटकर गंगा को समर्पित कर दिया था। यह बलिदान आज भी देशभक्ति की मिसाल बना हुआ है। उन्होंने वीर कुंवर सिंह के भाई अमर सिंह के योगदान को भी रेखांकित किया, जिन्होंने अंग्रेजों को खदेड़ने में बराबर की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से आए सैकड़ों लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजक धड़ाका सिंह की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
तीन घंटे विलंब से पहुंचे सांसद सिग्रीवाल
कार्यक्रम में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से पहुंचे, लेकिन उनके आगमन से समारोह की गरिमा और बढ़ गई।
उपस्थित प्रमुख लोग:
जितेन्द्र सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, पूर्व प्रमुख रामकिसुन सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।