स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत सोनपुर मेला क्षेत्र में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास को मिली स्वीकृति!
सारण (बिहार): सोनपुर मेला क्षेत्र के समग्र विकास हेतु जिला प्रशासन, सारण द्वारा पर्यटन विभाग, बिहार के समन्वय से निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत सोनपुर मेला क्षेत्र में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास हेतु 24.29 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही, प्रथम किश्त के रूप में 2.42 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश भी दे दिया गया है।
परियोजना के अंतर्गत होने वाले कार्य:
1. मेला क्षेत्र का आधारभूत विकास:
प्रवेश द्वार, हाट निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, हाट से घाट तक संपर्क पथ निर्माण, AR/VR बिल्डिंग निर्माण, पार्किंग, शटल सर्विस, पब्लिक यूटिलिटी एवं लैंडस्केपिंग पर कुल 14.43 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
2. ग्रीन टूरिज्म एवं सस्टेनेबिलिटी:
प्लास्टिक-फ्री मेला जोन, कचरा प्रबंधन एवं प्रसंस्करण, इको-फ्रेंडली परिवहन व्यवस्था, सोलर लाइटिंग, जागरूकता एवं शैक्षणिक अभियानों पर 1.61 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
3. डिजिटाइजेशन:
AR/VR सुविधा, मेला ऐप, कैशलेस एवं कॉन्टैक्टलेस लेन-देन, वर्चुअल दर्शन एवं लाइव स्ट्रीमिंग, क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम, डिजिटल साइनेज एवं सूचना प्रणाली पर 3.59 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
4. स्किल डेवलपमेंट एवं MSME इंटरवेंशन:
गाइड ट्रेनिंग, हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग, स्वच्छता प्रशिक्षण, डिजिटल मार्केटिंग, हस्तशिल्प एवं स्मृति चिह्न विकास, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रशिक्षण, फूड वेंडर सेंसिटाइजेशन, टूर ऑपरेटर वर्कशॉप आदि पर 9.07 लाख रुपये व्यय होंगे।
टूरिज्म MSME इंटरवेंशन के तहत स्टार्टअप प्रमोशन के लिए 90 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।
परियोजना का क्रियान्वयन एवं समय-सीमा:
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 31 मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
परियोजना स्वीकृति में प्रशासनिक प्रयास:
जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग, बिहार के समन्वय से इस परियोजना को स्वीकृति दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए गए। माननीय सांसद की सक्रिय पहल के चलते इस परियोजना को अल्प समय में मंजूरी प्राप्त हुई। इस परियोजना के पूर्ण होने से सोनपुर मेला क्षेत्र में पर्यटकीय सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा और इसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रसिद्धि प्राप्त होगी।