कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत सिंथेटिक पाइरेथ्रॉइड (एसपी) छिड़काव की तैयारी पूरी, आज से शुरू होगा कार्यक्रम!
जिले के दरौली, आंदर और हसनपुरा प्रखंड को छोड़ कर शेष सभी 16 प्रखंड के 290 पंचायतों में प्रशिक्षित टीम के द्वारा गृह भ्रमण कर किया जाएगा छिड़काव:
सिवान (बिहार): कालाजार एक घातक बीमारी है, लेकिन उचित रोकथाम उपायों से इसको आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। एसपी छिड़काव अभियान इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि जिले में इस बीमारी का प्रकोप कम से कम हो और आने वाले समय में इसे पूरी तरह समाप्त किया जा सके। जिसको लेकर आज यानि 01 मार्च से भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। उक्त बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीडीसीओ) डॉ ओम प्रकाश लाल ने अपने कार्यालय में बताया कि जिले में कालाजार जैसी घातक बीमारी के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत सिंथेटिक पाइरेथ्रॉइड (एसपी) छिड़काव की पूरी तैयारी कर ली गई है। सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद के द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले के दरौली, आंदर और हसनपुरा प्रखंड को छोड़ कर शेष सभी 16 प्रखंडों के 290 पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षित टीम घर- घर जाकर एसपी दवा का छिड़काव करेंगी। इस प्रक्रिया के तहत मकानों की अंदरूनी दीवारों पर विशेष रूप से दवा का छिड़काव किया जाएगा, ताकि बालू मक्खियों को जड़ से मिटाया जा सके। क्योंकि यह दवा बालू मक्खी के संपर्क में आते ही उसे नष्ट कर देती है। जिस कारण संक्रमण फैलने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है। इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीडीसीओ) डॉ ओम प्रकाश लाल, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार (डीवीबीडीसी) नीरज कुमार सिंह, पीरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम प्रमुख मिथिलेश कुमार पाण्डेय, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी (वीडीसीओ) प्रीति आनंद, कुंदन कुमार और विकास कुमार, डाटा सहायक राज तिलक सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।