जदयू प्रखंड कार्यकारिणी और पंचायत अध्यक्षों की हुई बैठक, चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय कुमार सिंह: एकमा प्रखंड के रसूलपुर में पूर्व विधायक जदयू नेता धूमल सिंह के आवासीय परिसर में सारण जिला महासचिव रणविजय कुमार, जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और एकमा विधानसभा प्रभारी रविज्योति की उपस्थिति में जदयू प्रखंड कार्यकारिणी और पंचायत अध्यक्षों की हुई बैठक।
उक्त बैठक में पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने जदयू कार्यकर्ताओं से अभी से चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की सीएम नीतीश की अगुआई में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है। लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी होनेवाले विधान सभा चुनाव की तैयारी में लोग लग जाएं। संगठन को मजबूती दें। ग्रामीण स्तर पर पार्टी का विस्तार करें।
इस अवसर पर आनंद किशोर सिंह,कुसुम देवी, डॉ बी के सिंह, महेश सिंह अजय मुखिया आदि ने भी अपनी बातें रखी। इस अवसर पर विकास कुमार, राजकुमार, पतिराम प्रसाद, विकास सिंह, गजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में जदयू के पंचायत अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष मौजूद रहे।