फाइलेरिया मुक्त पंचायत के सपने को साकार करने में जुटे मुखिया!
• माइकिंग व प्रचार रथ से पंचायत में जागरूकता अभियान तेज
• पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म के सहयोग से दवा सेवन को बढ़ावा
सारण (बिहार): सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड की कचनार पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए मुखिया नागेंद्र कुमार राम ने कमर कस ली है। पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए उन्होंने ऑटो रिक्शा से माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया और फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 2025 को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया।
मुखिया ने खुद खाई दवा, लोगों से भी सेवन की अपील
स्थानीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया नागेंद्र कुमार राम ने स्वयं दवा सेवन कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा, "फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जिसे जड़ से मिटाने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी है। अगर हमारा पंचायत फाइलेरिया मुक्त होगा, तो जिला भी इससे मुक्त हो सकेगा।" उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे दवा का सेवन करें और अपने परिवार को इस बीमारी से सुरक्षित रखें।
पंचायत स्तर पर दवा सेवन को लेकर व्यापक पहल
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पंचायत में नि:शुल्क दवा खिलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी और आम नागरिक सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान टेकनिवास पंचायत की मुखिया जीरा देवी, प्रतिनिधि नीरज कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रचार रथ को हरी झंडी, पूरे पंचायत में चलेगा जागरूकता अभियान
फाइलेरिया के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रचार रथ को रवाना किया गया। यह प्रचार रथ पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को दवा सेवन के प्रति प्रेरित करेगा। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम बालक सिंह, पंचायत सेवक उमेश कुमार, वार्ड सदस्य दशरथ राय, रविशंकर शर्मा, विकास मित्र सुनीता कुमारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, आशा फेसिलिटेटर तारा देवी, आशा कार्यकर्ता रिंकू देवी एवं लालझरी देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म के सहयोग से अभियान को बल
रिविलगंज प्रखंड के कई गांवों में पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म का गठन किया गया है, जिसे सिफार संस्था का तकनीकी सहयोग प्राप्त है। इस प्लेटफार्म की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) कर रहे हैं, जिसमें मुखिया, विकास मित्र, राशन डीलर, जीविका दीदी, शिक्षक, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, पंच, सरपंच और वार्ड सदस्यों को शामिल किया गया है।
इसके अलावा, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य भी इस पहल से जुड़े हैं, जो गांव-गांव जाकर फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति तक दवा पहुंचाना और उन्हें इसके सेवन के लिए प्रेरित करना है, ताकि फाइलेरिया को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।
मुखिया की अपील – "स्वस्थ पंचायत के लिए दवा जरूर लें"
मुखिया नागेंद्र कुमार राम ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत के हर नागरिक को आगे आना होगा। उन्होंने कहा, "हम सब मिलकर ही इस बीमारी को खत्म कर सकते हैं। दवा सेवन से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी समझें।"