फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
उम्र और लंबाई के हिसाब से दवाओं का कराया जाएगा सेवन: डॉ कुमार रवि रंजन
एमओआईसी, उप प्रमुख और नगर पंचायत के अध्यक्ष के द्वारा खुद फाइलेरिया रोधी खाकर किया गया विधिवत उद्घाटन!
सिवान (बिहार): राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरूआत बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन, उप प्रमुख अरुण कुमार और नगर पंचायत के अध्यक्ष अमित कुमार सहित कई अन्य अधिकारियों के द्वारा खुद फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करने के साथ किया गया। उसके बाद सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को दवा खिलायी गयी। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन ने कहा कि फाइलेरिया पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान शुरू किया गया है। आशा कार्यकर्ता या अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर- घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जाएंगी। प्रखंड सहित जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि आम जनता को जागरूक किया जाए। जैसे पोलियों का उन्मूलन जागरूकता से हुआ है। ठीक इसी तरह से इसका भी होगा। क्योंकि फाइलेरिया एक भयावह बीमारी है, जिसके लक्षण कई साल के बाद दिखाई देता है। जिसका कोई इलाज नहीं है। इस बीमारी का बचाव ही एक उपाय है, फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करें।
एमओआईसी डॉ कुमार रवि रंजन ने अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन नहीं कराया जाएगा। इनके अलावा सभी उम्र के लाभुकों को उम्र और लंबाई के हिसाब से दवाओं का सेवन कराया जाएगा। फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन सभी लोगों के लिए लाभप्रद है। आम लोग खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें। कभी- कभी खाली पेट दवा खाने से भी कुछ समस्याएं आ जाती हैं। जबकि आम लोगों में फाइलेरिया की दवा सेवन के साइड इफेक्ट के बारे में कुछ भ्रांतियां हैं, जिसे दूर करने की सख्त जरूरत है। फाइलेरिया की दवा सेवन से जी मतलाना, हल्का सिर दर्द व हल्का बुखार हो सकता है जो शरीर में मौजूद फाइलेरिया के परजीवी के मरने के ही कारण होता है। इसलिए दवा सेवन से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट मरीज के हित में ही है। हालांकि, इसके लिए प्रखंड स्तर पर क्यूआरटी का गठन किया गया है। इस अवसर पर प्रभारी बीएचएम सह बीसीएम सरफराज अहमद सहित स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।